कोटद्वार-पौड़ी

विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने की दी नसीहत

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : विकासखंड कल्जीखाल के अंतर्गत राजकीय इंटर कालेज पुरियाडांग के छात्र-छात्राओं के बीच पंहुचे पुलिस अधिकारियों ने करिअर कॉउंसलिंग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जीवनमें लक्ष्य का निर्धारण कर उसकी प्राप्ति के लिए मेहनत की जाए तो सफलता में संदेह नहीं रहता है। अत: विद्यार्थी अपनी रुचि क्षमताओं के अनुरूप लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े।
गौरतलब है कि उत्तराखंड पुलिस में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह व उपाधीक्षक सुरेंद्र बलूनी मूल रूप से मनियारस्यूँ क्षेत्र के निवासी हैं, जो शनिवार को चुनाव ड्यूटी पूरी कर अपने पैतृक गांव गये। इस दौरान अधिकारियों ने अपने मूल गांव जाते वक्त क्षेत्र के परिचित लोगों से की मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। इस मौके पर पराविधिक स्वयं सेवक जगमोहन डांगी एवं अंग्रेजी प्रवक्ता बीएस राणा के आग्रह पर अधिकारियों ने राजकीय इंटर कॉलेज पुरियाडांग के छात्र-छात्राओं से भी मुलाकात की। उन्होंने छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए बताया कि वह भी सरकारी विद्यालयों में पढ़े है। एएसपी (एसटीएफ) चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि वह प्राथमिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय बूँगा उसके बाद राइका कांसखेत और राइका बिलखेत में पढ़े, वही सीओ पीएसी एसपी बलूनी ने बताया कि वह भी प्राथमिक शिक्षा पांचाली, मध्यमिक शिक्षा राइका पुरिया डांग, साकिनखेत और नांहसैण से पढ़े है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपना लक्ष्य तय कर आगे बढ़ने को कहा। कहा कि हमारे जमाने में यूपीएससीसी की तैयारी के लिए प्रतियोगिता दर्पण आदि पुस्तकों का सहयोग लेना पड़ता था, आज तो इंटरनेट पर सारी जानकारी मिल जाएगी बशर्त इंटरनेट का सदुपयोग हो। अपर पुलिस अधीक्षक (एसटीएफ) चंद्रमोहन सिंह एवं पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) ने छात्रों को साइबर क्रामइम व नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बताया। वहीं पराविधिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी ने मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015 के संबंध में जन जागरूकता कार्यक्रम एवं नशा उन्मूलन पर जानकारी दी। इस अवसर पर चिंतक एक पलायन के सचिव वरिष्ठ पत्रकार अजय रावत, समाजिक कार्यकर्ता अशोक रावत, जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल मिंटू, नवीन भट्ट, तनुज रावत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!