खटीमा के विद्यालयों में पृथ्वी दिवस पर हुईं प्रतियोगिताएं
रुद्रपुर। नोजगे पब्लिक स्कूल हैप्पी मैम में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस दौरान विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग, बैज मेकिंग एवं क्रफ्ट एक्टिविटी, स्लोगन, स्पीच कम्पटीशन कराया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंध निदेशिका सुरेंदर कौर, प्रधानाचार्य आरिज अल्वी ने किया। प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। किंडर गार्टन के विद्यार्थियों को नाटक के माध्यम से पृथ्वी को बचाने के लिए किए जाने वाले क्रियाकलाप बताए गए। खुले नल को बंद करके पानी की बर्बादी रोकना, बिजली बचाने के लिए पंखे, लाइट आदि को प्रयोग न होने पर स्विच बंद करना, घरों में पौधे लगाना, उनकी देखभाल करना आदि बताया गया।
इधर, सोर वैली पब्लिक स्कूल में भी विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। इसमें विद्यार्थियों द्वारा पेंटिंग बनाई गईं और विद्यार्थियों को विश्व पृथ्वी दिवस के बारे में बताया गया। विद्यार्थियों ने सेव वाटर सेव प्लेनेट के बारे में भी बताया। इस दौरान प्रधानाचार्य ममता धौनी, उप प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार, सरस्वती भट्ट, सुरेखा रावत, रीतिका चंद, कांता चौहान, बबीता खोलिया, शालू गौरव, आशा बिष्ट, गीता कोहली, नीरज गंगवार, दीप भारद्वाज, सोनाली राना, गायत्री बसेरा आदि रहे।