उत्तराखंड

युवाओं में बढ़ने नशे पर वरिष्ठ नागरिक न्यास ने जताई चिंता

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

 

बागेश्वर। अंतरराष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस पर वरिष्ठ नागरिक जन कल्याण न्यास की आयोजित बैठक में युवाओं में बढ़ते नशे को लेकर चिंता जताई गई। इस दौरान नशामुक्त बागेश्वर बनाने का संकल्प लिया। तय किया गया कि एक नागरिक कम से कम 100 युवाओं का नशा टुड़ाने का प्रयास करेगा। इसके लिए स्कूलों तथा कलेजों में अभियान चलाया जाएगा। बागनाथ पैलेस में सोमवार को आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि जिले के युवा लगातार नशे की गिरफ्त में आते जा रहे हैं। ड्रग्स, स्मैक, चरस जैसा घातक नशा समाज में पांव पसार रहा है। अच्टे खासे मेधावी इसकी गिरफ्त में आ रहे हैं। युवाओं के नशे के दलदल में जाने से उनके माता-पिता डिप्रेशन के शिकार हो रहे हैं। समाज में पनप रही इस तरह की प्रवृति के खिलाफ सभी से एकजुट होने का आह्वान किया गया। इसके खिलाफ जन आंदोलन भी करना पड़ा तो किया जाएगा। पुलिस की मदद से स्कूल, कलेजों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। नशे से होने वाले नुकसान से युवाओं को रूबरू कराया जाएगा। साथ ही माता-पिता से बच्चों की दिनचर्या पर नजर रखने की अपील की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष दिलीप खेतवाल व संचालन बालादत्त तिवारी ने किया। इस मौके पर इंद्र सिंह परिहार, केश्वानंद जोशी, नवल किशोर जोशी, रमेश रस्तोगी, मान सिंह देव, नवीन लाल साह, हरीश सोनी, किशन सिंह मलड़ा, चरण सिंह बघरी, द्गिंबर परिहार आदि मौजूद रहे।
सवाल संगठन ने किए सवाल खड़ेरू सवाल संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष रमेश षक ने कहा कि यदि प्रशासन व पुलिस नशे की बिक्री पर लगाम लगाना चाहे तो ही लगाया जा सकता है। उन्होंने इस मामले में सरकार व उसकी पुलिस को ईमानदारी से कार्य करने की आवश्यकता जताई।

नशा वास्तव में एक गंभीर समस्या है। इसके लिए प्रतिदिन अभिभावकों को ध्यान देने के साथ ही मंथन करना होगा। सही व गलत का ज्ञान न होने के कारण बच्चा इसकी गिरफत में फंस रहा है। इसके लिए सामूहिक कार्य धरातल पर करने होंगे।
– नैना लोहुमी, नशे के खिलाफ कार्य कर रही सामाजिक कार्यकत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!