क्रिकेट टूर्नामेंट झीलपार के नाम रहा
नैनीताल। डीएसए मैदान में चल रही स्व़ विकास जोशी मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का बुधवार को फाइनल मुकाबला झीलपार और शीला माउंट नैनीताल के बीच खेला गया। जिसमें झीलपार ने 5 रनों से जीत हासिल की। मैन अफ द मैच मनीष रहे, मैन अफ द सिरीज विवेक, बेस्ट बैट्समैन जनक, बेस्ट बलर अमित, बेस्ट विकेटकीपर सुमंग और बेस्ट फील्डर का खिताब आयुष को मिला। अंपायर की भूमिका भूपेश बिष्ट और रियान सैयद ने निभाई, स्कोरर हर्षित और वरुण रहे। मुख्य अतिथि शेरवुड कलेज के प्रधानाचार्य अमनदीप संधू ने विजेता टीम को पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता, सचिन नेगी, रवी जोशी, विवेक साह, हरीश राणा, हेमंत बिष्ट रहे।