जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड लोक साहित्य एवं सांस्कृतिक मंच की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज कुम्भीचौड़ में अध्ययनरत आर्थिक रूप से कमजोर व गरीब परिवार के 50 छात्र-छात्राओं को कापी सेट और पेन वितरित किए गए। मंच के अध्यक्ष सत्यप्रकाश थपलियाल ने छात्रों को अनुशासन में रहते हुए नशे से दूर रहने की सलाह दी। कहा कि आज का युवा ही कल के देश का भविष्य है, इसलिए अपने भविष्य की बेहतरी के लिए सामाजिक कुरीतियों से दूर रहना चाहिए।
कार्यक्रम का आरंभ विद्यालय प्रधानाचार्य लखपत राज खुगशाल, मंच के अध्यक्ष सत्यप्रकाश थपलियाल और मंच के पदाधिकारियों ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। उपाध्यक्ष पीएल खंतवाल ने मंच की ओर से किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। प्रधानाचार्य लखपत राज खुगशाल से इस कार्य पर मंच के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अजयपाल सिंह रावत, भुवन मोहन गुसांई, देवेन्द्र कुमार जोशी, विजय माहेश्वरी एवं विद्यालय के समस्त कर्मचारी व छात्र-छात्रा मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता नीरज कुमार कमल ने किया।