यूथ कांग्रेस पानी की समस्या को लेकर आंदोलन करेगा
पिथौरागढ़। नगर में पानी की बढ़ती समस्या को देखते हुए यूथ कांग्रेस आंदोलन करेगा। युकां जिलाध्यक्ष अभिषेक बोहरा का कहना है कि कई हिस्सों में दस-दस दिनों से पानी की नियमित सप्लाई नहीं हो रही है। इससे लोगों को खासी दिक्कत उठानी पड़ रही है। कहा कि विभागीय अधिकारियों को सूचना देने के बावजूद आमजन की समस्याओं को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। बोहरा ने कहा कि अगर शीघ्र ही व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ को आमजन को साथ लेकर उग्र आंदोलन किया जाएगा।