चमोली : केंद्रीय विद्यालय ग्वालदम में मंगलवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से नशा मुक्ति अभियान चला छात्रों को जागरूक किया गया। छात्रों को स्वयं और परिजनों को भी नशे से दूर रखने को कहा। मन को एकाग्र रखने के लिए ध्यान, योग की जानकारी दी गई। प्रधानाचार्य अजय घिल्डियाल ने कहा कि छात्र नशे से दूर रहेंगे तो उन्हें सफलता मिलेगी। ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से मंजू रावत, सुरेंद्र सिंह आदि ने नशे से होने वाले नुकसान बताए। (एजेंसी)