चमोली : उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में जीआईसी जाख के शुभम डंगवाल ने 19वीं रैंक प्राप्त कर 95.80 अंक हासिल किए। वहीं, एसडी इंटर कॉलेज सिवाई के सूजल सिंह ने 24वीं रैंक के साथ 94.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। उनके पिता मजदूरी करते हैं और मां गृहणी है। हायर सेकेंड्री स्कूल नौटी की मोनिका ने 25वीं रैंक के साथ 94.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। उनके पिता की दुकान है, जबकि माता गृहणी है। वह नेटवर्क मार्केटिंग में करियर बनाना चाहती हैं। (एजेंसी)