स्कूल के नाबालिग बच्चे चला रहे थे वाहन, पुलिस ने किए सीज
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : वाहन चलाकर स्कूल जाने वाले नाबालिग बच्चों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। तीन दिन पूर्व चेतावनी के बाद पुलिस ने मंगलवार को बच्चों की स्कूटी को सीज करते हुए उनके अभिभावकों को सख्त चेतावनी दी। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 15 से अधिक वाहनों को सीज किया गया।
तीन दिन पूर्व ही अपर पुलिस अधीक्षक जया बलोनी ने अभिभावकों व शैक्षणिक संस्थानों की बैठक ली थी। बैठक में उन्होंने अभिभावकों को अपने नाबालिग बच्चों को वाहन नहीं देने की चेतावनी दी थी। साथ ही शैक्षणिक संस्थानों को भी वाहन से स्कूल आने वाले बच्चों की सूचना पुलिस को देने की बात कही। एएसपी ने हिदायत देने हुए कहा था कि यदि कोई भी नाबालिग वाहन चलाता है तो मोटर वाहन अधिनियम के तहत 25 हजार रुपये का जुर्माना व अभिभावकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। बावजूद इसके मंगलवार को कई नाबालिग बच्चे वाहनों से स्कूल आवागमन करते हुए नजर आए। जिसके बाद पुलिस ने ऐसे नाबालिग बच्चों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। पुलिस टीमें स्कूल के बाहर सड़कों पर पहुंची और उनके वाहनों को सीज किया। कई नाबालिग पुलिस टीम को देख गली-मोहल्लों से वाहन निकाल कर भाग गए। जबकि, कई नाबालिग पुलिस के हत्थे चढ़ गए। अभियान के दौरान पुलिस वाहनों को सीज कर उन्हें कोतवाली लेकर आई। अपर पुलिस अधीक्षक जया बलोनी ने कहा कि सड़क सुरक्षा को देखते हुए गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा।