चार धाम की तैयारी के कामों की लगातार होगी निगरानी
नई टिहरी : प्रशासन ने चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर जिले के विभिन्न हिस्सों में बुधवार से सफाई अभियान शुरू कर दिया है। साथ ही सड़कों के सुधारीकरण भी शुरू हो गया है। डीएम ने कहा कि चारधाम की तैयारी के कामों की लगातार निगरानी भी की जाएगी। जनपद में यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि जनपद की सभी पालिकाओं सहित लोनिवि, राजमार्ग और पीएमजीएसवाई को सड़कों के सुधारीकरण के काम शुरू करवा दिए गये हैं। डीएम ने कहा कि चारधाम यात्र पर आने वाले श्रद्धालु यहां से अच्छा संदेश लेकर जाएं। जिसके लिए उन्हें अच्छी सुविधा और यात्रा के लिए सुलभ माहौल देने का काम किया जायेगा। इसलिए सभी सड़कों से सम्बंधित विभागों और निकायों को अपने क्षेत्र में घाटों, स्थानीय बाजार, सड़क, नालियों आदि स्थानों की नियमित साफ-सफाई शुरू करवा दी गई है। जिसके तहत बुधवार को तपोवन ने एनएच-58 पर तपोवन मुख्य मार्ग, क्रिया योगा आश्रम, मुख्य मार्ग, लैमन ट्री होटल पर नालियों की सफाई की गयी। इसी क्रम में नगर पालिका मुनिकीरेती ने आस्थापथ, रामझूला रोड विभिन्न घाटों एवं एनएच-58 से लगे क्षेत्रों में साफ-सफाई का कार्य किया गया। जनपद के यात्रा रूटों पर नियमित यात्रा व्यवस्था के कार्य शुरू होने से आने वाले दिनों में यात्रा मार्गों पर सुविधाएं और बढ़ाई जाएंगी। (एजेंसी)