चोरों ने किया गहनों पर हाथ साफ
नई टिहरी : घनसाली में दो लोगों ने एक ज्वेलर्स की दुकान से दिन दहाड़े करीब साढ़े चार लाख के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित दुकानदार ने शनिवार को घटना की रिपोर्ट थाना घनसाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी के आधार पर मामले में छानबीन में जुट गई है। घनसाली में ज्वेलर्स की दुकान चलाने वाले व्यापारी कुंदन सिंह चांदपुरी ने थाना में उनकी दुकान में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को दी तहरीर में व्यापारी ने बताया कि बीते 2 मई को एक युवक और युवती उनकी दुकान में गहने खरीदने आए और उन्हें गहने दिखाने को कहा। इसी दौरान जब वह गहने निकालने के लिए नीचे झुके तो युवक-युवती ने काउंटर पर रखे गहने के डिब्बे पर हाथ साफ कर दिया। इसके बाद युवक-युवती बिना कुछ खरीदे ही दुकान से चले गए। लेकिन जब शाम को उन्होंने काउंटर पर पूरी ज्वेलरी चेक की, तो एक डिब्बा मंगलसूत्र का गायब मिला। इसके बाद सीसीटीवी खंगालने पर दोनों युवक-युवती डिब्बा चुराते हुए देखे गए। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि, दुकान स्वामी ने करीब साढ़े चार लाख के मंगलसूत्र चुराने की तहरीर दर्ज कराई है। सीसीटीवी के आधार पर दोनों आरोपियों के बारे मे जानकारी जुटाई जा रही है। शीघ्र ही मामले का खुलासा कर चोरों को पकड़ लिया जाएगा। (एजेंसी)