विवि ने घोषित किए बीएससी व बीटेक फाइनल सेमेस्टर के रिजल्ट
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की 19 सितम्बर से शुरू हुई फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं दस अक्टूबर तक चलेगी। विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षाओं के रिजल्ट भी घोषित करने शुरू कर दिए गए हैं। बीएससी वानिकी और उद्यानिकी फाइनल सेमेस्टर के साथ ही बीटेक फाइनल सेमेस्टर के भी रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं।
गढ़वाल केंद्रीय विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. आरसी भट्ट ने कहा कि परीक्षाफल विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। परीक्षार्थी वेबसाइट से अपने प्राप्तांक भी डाउनलोड कर सकता है। कोरोना महामारी के दौर को देखते हुए गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर ने फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं सुचारु रूप से संचालित करवाने के साथ ही उनके रिजल्ट भी शीघ्र घोषित करने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी हुई है। लगभग एक हफ्ते के अंदर ही विश्वविद्यालय ने बीएससी वानिकी उद्यानिकी और बीटेक के परीक्षाफल भी घोषित कर दिए। गढ़वाल केंद्रीय विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. आरसी भट्ट ने कहा कि शुक्रवार को बीकॉम और बीफार्मा फाइनल सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित कर दिया जाएगा।