छात्र-छात्राओं ने सीखें आग बुझाने के तरीके
श्रीनगर गढ़वाल : रेनबो पब्लिक स्कूल चौरास में मंगलवार को अग्निशमन विभाग ने छात्र-छात्राओं को आग बुझाने के तरीके बताए। अग्निशमन विभाग से पहुंचे बीरबल सिंह ने कहा कि आग लगने पर घबराना नहीं चाहिए, बल्कि हिम्मत से काम लेकर आग से अपना व अन्य का बचाव करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आग लगने पर अग्निशमन विभाग को तुरंत सूचना देनी चाहिए। इसके अलावा स्वयं भी बचाव कार्य में लग जाना चाहिए। कहा कि आग बुझाते समय मानवीय क्षति न हो, इसके लिए सावधानीपूर्वक आग पर काबू पाना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थान पर आग लगने पर सबसे पहले अगर ज्वलनशील पदार्थ है, तो उसे तुरंत आग से दूर ले जाये। (एजेंसी)