देश-विदेश

केजरीवाल के जेल जाने से पार्टी मजबूत हुई, बताया- 13 मई से शुरु होगा ‘जेल का जवाब वोट से’ का अगला चरण

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी अपने ‘जेल का जवाब वोट से’ लोकसभा चुनाव अभियान का अगला चरण 13 मई से लॉन्च करेगी। इस दौरान पार्टी दिल्ली की चार लोकसभा सीटों में महिला संवाद और ट्रेड टाउन हॉल जैसे कई कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। इस बारे में पार्टी नेता गोपाल राय ने बुधवार को जानकारी देते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को भाजपा की तानाशाही बताया और कहा कि इससे पार्टी और मजबूत होकर उभरी है।प्रेस कॉन्फ्रेंस में गोपाल राय ने कहा, ‘दिल्ली के मुख्यमंत्री को अरविंद केजरीवाल जी और हेमंत सोरेन जी की गिरफ्तारी भाजपा की तानाशाही का सबसे बड़ा उदाहरण है। इन लोगों ने सोचा था कि अरविंद केजरीवाल जी को गिरफ्तार करके आप को खत्म कर देंगे, विधायकों को तोड़ लेंगे, सरकार को खत्म कर देंगे, पार्टी तितर-बितर हो जाएगी। लेकिन इनका यह मंसूबा नाकाम हो गया।’आगे उन्होंने कहा, ‘केजरीवाल जी गिरफ्तारी ने हमारी पार्टी और ताकतवर बनाया है और एकता दी है। कार्यकर्ताओं में एक नया उत्साह आ गया है। इन लोगों को लगा था कि ऐसा करके यह 400 सीटें प्राप्त कर लेंगे और अपनी तानाशाही जारी रखेंगे, लेकिन इनका यह दांव इनके ही खिलाफ हो गया।’अभियान के बारे में जानकारी देते हुए पार्टी के राज्य संयोजक ने बताया कि ‘पार्टी अबतक घर-घर अभियान, संकल्प सभाएं और मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता केजरीवाल जी के रोड शो कर चुकी है। उन्होंने बताया कि ‘जेल का जवाब वोट से’ अभियान के तहत हम अरविंद केजरीवाल जी की गिरफ्तारी के विरोध में दिल्लीवासियों के घर-घर गए। अब हम इस अभियान के अगले चरण में प्रवेश कर रहे हैं, जो कि 13 मई से 23 मई तक चलेगा।’गोपाल राय ने बताया, ‘इस अभियान में हम समाज के चार प्रमुख हिस्सों को टारगेट कर रहे हैं। इस दौरान पार्टी पूर्वी दिल्ली में ‘ट्रेड टाउन हॉल’ कार्यक्रम, पश्चिमी दिल्ली में ‘ग्रामीण पंचायत’, नई दिल्ली में ‘महिला संवाद’ कार्यक्रम और दक्षिणी दिल्ली में ‘पूर्वांचल समागम’ का आयोजन करेगी।’ उन्होंने बताया, ‘ये चार प्रमुख खंड हैं जिनका चुनाव पर बहुत बड़ा असर है। हम इन चार कार्यक्रमों को इन क्षेत्रों से शुरू करेंगे और फिर उन्हें अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में ले जाएंगे। उदाहरण के लिए, पूर्वी दिल्ली में महिला संवाद भी होगा। यह सिर्फ इतना है कि हम इसकी शुरुआत नई दिल्ली सीट से कर रहे हैं।’उन्होंने बताया कि ‘ये सभी आयोजन अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों से शुरू जरूर हो रहे हैं, लेकिन ये बारी-बारी से चारों लोकसभा सीटों पर होंगे। ट्रेड टाउन हॉल में व्यापारियों से चर्चा की जाएगी। हम उन्हें बताएंगे कि हमने उनके लिए क्या किया है और हम उनसे पूछेंगे कि आप हमसे क्या उम्मीदें रखते हैं।’गठबंधन के बीच हुए सीटों के बंटवारे के तहत आम आदमी पार्टी के हिस्से दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों में से 4 सीटें आई हैं। इसी वजह से पार्टी अपना अभियान इन्हीं चार सीटों (पूर्वी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली और नई दिल्ली) पर चला रही है। दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा और वोटों की गिनती 4 जून को होगी। बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने गिरफ्तार किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!