ग्राम कमेटियों में चलाया जाएगा सदस्यता अभियान
नई टिहरी : उत्तराखंड किसान सभा टिहरी की जिला कौंसिल की बैठक शनिवार को किरगणी स्थित कार्यालय में हुई। बैठक में सदस्यों ने ग्राम कमेटियों में सदस्यता अभियान चलाने पर चर्चा की। सदस्यों ने अखिल भारतीय किसान सभा के पूर्व महासचिव अतुल अंजान के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। जिलाध्यक्ष कामरेड भगवान सिंह राणा की अध्यक्षता आयोजित किसान सभा की बैठक में संगठन के सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष राणा ने बताया कि अभी तक मात्र तीन ग्राम कमेटियों में सदस्यता हो पायी है, जहां अवशेष सदस्यता को पूरा किया जाएगा। बताया कि कौंसिल के सदस्य जिन गांवों से हैं, वहां पर सदस्यता व ग्राम कमेटी सम्मेलन प्राथमिकता के साथ करना जरूरी है। बैठक ने आगामी 30 मई (किसान दिवस) तक किरगणी, कांडीखाल, उप्पू, सारज्यूला व बूढ़ाकेदार मंडलों के दायरे के तहत की ग्राम कमेटियों में सदस्यता के कार्यभार को पूरा करने का निर्णय लिया। जिसके लिए किरगणी मंडल के दायरे में 17 से 19 मई को, उप्पू मंडल में 14 व 22 मई, कांडीखाल मंडल में 24, 28 व 30 मई को, सारज्यूला में 26 मई को सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। वहीं दूसरे चरण की शुरुआत 10 जून से उपली रमोली मंडल से करते हुए, भदुरा व प्रतापनगर मंडल में सदस्यता अभियान व ग्राम कमेटी सम्मेलन किए जाएंगे। बैठक में जिला सचिव कृपाल सिंह कठैत, संयुक्त सचिव कामरेड सफर सिंह नेगी, गुलाब सिंह कठैत, कृष्णा कठैत, जय सिंह राणा, प्रेम दत डोभाल, नत्थी सिंह कठैत आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)