एसजीआरआर कर्णप्रयाग में नियति और शिवम रहे अव्वल
चमोली : एसजीआरआर कर्णप्रयाग (जयकंडी) में 12वीं की छात्रा नियति कैलखुरा ने 95.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम, जतिन खत्री ने 92.80 व आशिका बिष्ट ने 92.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। पीयूष भंडारी ने 91.40,आईशा ने 91.20, श्रुति तिवारी ने 89.60, अनन्या पांगती ने 88.80, पिहु भंडारी ने 86.60, गौरव सिंह ने 86.40, महक 86.20, रवीद्र खत्री व प्रत्यक्ष तोपाल ने 85.40, अभिजीत बहुगुणा ने 84.20, मनस्वी सिमल्टी ने 82.40 व नितिन सिंह ने 82.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वहीं, 10वीं कक्षा में शिवम शर्मा ने 99.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम व अर्शदीप सिमल्टी ने 97.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विधालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पुष्कर जोशी ने 96.20 व ईशांत सिंह ने 95.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा व चौथा तथा रिद्धी रात्रा ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पांचवा स्थान प्राप्त किया। सार्थक नैनवाल ने 93.40, हर्षित बिष्ट ने 93, शिवांश कुमेड़ी ने 93, तनुजा ने 92.80 व हार्दिक सेमवाल ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। स्तुति खंडुरी ने 89.80, अदिति पांगती ने 89.60, आयुष बिष्ट ने 89.40, समर्थ डिमरी ने 88.20, महक खत्री व संस्कृति थपलियाल ने 86 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। अदिति खन्न्डुरी ने 85.20, निकिता राणा ने 85.40, सिमरन राणा ने 83.60, अभिनव खंडुरी ने 83.20, निशात फातिमा ने 83 व आस्था व तान्या बिष्ट ने 82.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। प्रधानाचार्य बी.बी. डोभाल ने छात्र छात्राओं के प्रदर्शन पर खुशी जताई है। (एजेंसी)