दोराहा यूपी बॉर्डर पर निर्माणाधीन होटल की पाड़ टूटी, 2 मजदूरों की मौत
काशीपुर। शिकारपुर बॉर्डर पर निर्माणाधीन होटल की पाड़ टूटने से तीन श्रमिक करीब 40 फिट ऊंचाई से नीचे गिर गए। घायलों को काशीपुर के निजी अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो श्रमिकों को मृत घोषत कर दिया। तीसरे घायल की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है। घटना बुधवार दोपहर 3 बजे की बताई जा रही है।बाजपुर दोराहा से यूपी बॉर्डर पर एक बहुमंजिला होटल का निर्माण कार्य चल रहा है। लोनी, दिल्ली से आए मिस्त्री और मजदूर वहां निर्माण कार्य में लगे हुए थे। बुधवार दोपहर करीब तीन बजे होटल की तीसरी मंजिल की पाड़ पर खड़े तीन मजदूर अकबर अली 45 वर्ष पुत्र वजीर, मोहसिन 40 वर्ष तथा आसिफ अचानक पाड़ टूटने से नीचे गिर पड़े। हादसे में तीनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल मजदूरों को काशीपुर के निजी अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने दो मजदूरों अकबर और मोहसिन को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के डॉक्टर मेराज हुसैन ने बताया कि आसिफ की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की जानकारी पर स्वार के सीओ संगम कुमार, कोतवाल संदीप त्यागी व नायब तहसीलदार मानवेंद्र सिंह घटना स्थल पर पहुंचे। कोतवाल संदीप ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। सूचना पर पहुंचे काशीपुर के एसआई अजीत सिंह, चित्रगुप्त ने दोनों श्रमिकों के शव कब्जे में ले लिए हैं।