वाटर कूलर लगवाने की उठाई मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : दिव्या फाउंडेशन एंड आयुर्वेदिक चिकित्सा ट्रस्ट ने नगर निगम से जोशाधरपुर क्षेत्र में वाटर कूलर लगवाने की मांग की है। कहा कि कंपनियों में कार्य करने वाले श्रमिक व स्कूली बच्चों की प्यास बुझाने के लिए नगर निगम को इस ओर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।
इस संबंध में ट्रस्ट के अध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा ने नगर निगम को ज्ञापन दिया। बताया कि वर्तमान में निगम की ओर से शहर में वाटर कूलर लगाए गए हैं। इससे राहगीरों कों गर्मी में प्यास बुझाने में बेहतर मदद मिलेगी। लेकिन, नगर निगम को भाबर क्षेत्र में भी वाटर कूलर लगवाना चाहिए। बताया कि भाबर क्षेत्र में कोटद्वार बाजार से अधिक जनसंख्या निवास करती है। साथ ही यहां सैकड़ों श्रमिक विभिन्न कंपनियों का कार्य करते हैं। इससे इन सभी को बेहतर लाभ मिलेगा।