सहरसा अमृतसर एक्सप्रेस 21 घंटे लेट रही
रुड़की। शंभु बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन से शनिवार को भी ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। इसके चलते हरिद्वार, अमृतसर, हरिद्वार जन शताब्दी एक्सप्रेस व हरिद्वार, श्रीगंगानगर, हरिद्वार इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन लगातार 32वें दिन भी दोनो तरफ से रद रही। साथ ही कई ट्रेनें 1 घंटे से 21 घंटे लेट भी हुई। सहरसा से अमृतसर, गरीब रथ एक्सप्रेस 21 घंटे श्री माता वैष्णो देवी कटरा से बांद्रा टर्मिनस मुंबई, स्वराज एक्सप्रेस 20 घंटे व गाजीपुर सिटी से श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा, वीकली स्पेशल 15 घंटे की देरी से चली। कानपुर सेंट्रल से जम्मूतवी, कानपुर सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस 12 घंटे, योगनगरी ऋषिकेश से श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा, हेमकुंड एक्सप्रेस 11 घंटे, अमृतसर से हावड़ा, अमृतसर हावड़ा मेल 9 घंटे, भागलपुर से जम्मूतवी, जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस 8 घंटे, अमृतसर से देहरादून, देहरादून एक्सप्रेस 7.30 घंटे तथा जम्मूतवी से गुवाहाटी, गुवाहाटी अमरनाथ एक्सप्रेस, जयनगर से अमृतसर, सरयू यमुना एक्सप्रेस, श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से योगनगरी ऋषिकेश, हेमकुंड एक्सप्रेस, छपरा से अमृतसर, समर स्पेशल व कोलकाता से जम्मूतवी, समर स्पेशल, ये पांचों गाड़ियां 7-7 घंअे लेट हुई।
गोरखपुर से चंडीगढ़, समर स्पेशल 5 घंटे, अमृतसर से सहरसा, गरीब रथ एक्सप्रेस 3 घंटे, अमृतसर से पुरैना कोर्ट, जनसेवा एक्सप्रेस 2 घंटे और पुरैना कोर्ट से अमृतसर, जनसेवा एक्सप्रेस व लखनऊ से चंडीगढ़, चंडीगढ़ सुपरफास्ट लगभग 1-1 घंटे की देरी से आई। इनकी वजह से मुसाफिरों को लंबा इंतजार करना पड़ा।