श्री केदारनाथ धाम पहुंच रहे बड़ी संख्या में श्रद्धालु, व्यवस्थाओं से संतुष्ट
जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : श्री केदारनाथ धाम की यात्रा पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में लगातार पहुंच रहे हैं। साथ ही यहां मिल रही सुविधाओं की सराहना भी कर रहे हैं।
जोधपुर राजस्थान से अपने साथियों के साथ श्री केदारनाथ की यात्रा पर पहुंचे दिलीप देवड़ा ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने बताया कि यहां आकर वास्तव में स्वर्ग जैसी आनंद की अनुभूति हो रही है। हरियाणा कुरुक्षेत्र से मंजीत ने बताया कि यहां थोड़ी बहुत असुविधाओं को छोड़कर अन्य सभी व्यवस्थाएं काफी अच्छी हैं। हरियाणा से श्री केदारनाथ धाम की यात्रा पर पहुंचे रूपेश ने भी धाम में उपलब्ध सुविधाओं की सराहना करते हुए कहा कि यहां पर खाने व रहने सहित अन्य आवश्यक सभी सुविधाएं बहुत बेहतर ढंग से मिली हैं। साथ ही बहुत अच्छे से बाबा केदारनाथ के दर्शन हुए हैं। बुंदेलखंड, उत्तर प्रदेश के अमरीश गुप्ता ने बताया कि उन्हें सुगम और काफी अच्छे तरीके से केदारनाथ के दर्शन हुए हैं। उन्होंने यहां पर मिल रही सुविधाओं की भी प्रशंसा की है।