एसजीआरआर में पांच दिवसीय समर कैंप शुरू, बच्चों ने की मस्ती
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री गुरू राम राय पब्लिक स्कूल पदमपुर में पांच दिवसीय समर कैंप शुरू हो गया है। जिसमें प्राइमरी विंग के नन्हें-मुन्नों ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस दौरान बच्चों को तरह-तरह की गतिविधियों से अवगत कराया गया। कैम्प में इंडोर गेम्स व पूल पार्टी के अलावा बच्चों ने आर्ट एण्ड क्राफ्ट भी सीखा तथा योग के कुछ आसन भी सीखें। साथ ही कार्टून फिल्मों का भी आनन्द लिया।
सर्वप्रथम विद्यालय के प्राथमिक विभाग को सुन्दर रंग-बिरंगें फूलों और विभिन्न कलाकृतियों से सजाया गया। समर कैंप का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी मेघना मैंदोला ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान सभी कक्षाओं के बच्चों ने नृत्य, योग, इंडोर गेम, पूल पार्टी का आनन्द लिया। बच्चे सबसे अधिक पूल पार्टी का आनन्द ले रहे थे। पानी की फुहारों तथा बड़े-बड़े स्वीमिंग पूल में बच्चों ने स्नान व नृत्य का आनन्द लिया। एलकेजी और यूकेजी के नन्हें बच्चों के नृत्य ने सबका मन मोह लिया। अभिभावकों ने समर कैंप की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के शिविर बच्चों के सर्वांगीण विकास में बहुत उपयोगी होते हैं। प्रभारी प्रधानाचार्य तनुका राय ने समर कैंप के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समर कैंप में बच्चों के लिए विभिन्न गतिविधियां होती हैं, जिससे बच्चों की छुपी प्रतिभा सामने आती है और आत्मविश्वास बढ़ता है और बच्चे मौज-मस्ती करते हैं, जिससे उन पर पढ़ाई का दबाव कम हो जाता है। कहा कि समर कैंप में बच्चों को कुछ नया सीखने का मौका मिलता है तथा बच्चों में टीमवर्क करने की भावना जाग्रत होती है।