कंपनी से भुगतान दिलाने की लगाई गुहार
नई टिहरी : आल वेदर सड़क निर्माण के दौरान एनएच-94 पर काम करने वाले स्थानीय कर्मचारियों और वेंडरों का भुगतान एक कंपनी ने नहीं किया। मंगलवार को स्थानीय लोगों ने छाम थाने और तहसीलदार से शिकायत कर भुगतान दिलाने की मांग की। थानाध्यक्ष छाम और तहसीलदार कंडीसौड़ को ज्ञापन सौंपते हुए शिकायत की कि एक कंपनी जो आल वेदर रोड पर काम कर रही थी। लगभग चार माह से काम ठप्प करते हुए स्थानीय वेंडरों, सब कांट्रेक्टरों और कर्मचारियों का भुगतान एक साल से नहीं दिया है। कंपनी के कार्यालय में कोई नहीं बैठता है। (एजेंसी)