महिलाओं व युवतियों पर अभद्र टिप्पणी, मनचले की हुई धुनाई
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राहचलती महिलाओं व युवतियों पर अभद्र टिप्पणी करने वाले एक मनचले की लोगों ने धुनाई कर दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मनचले को पकड़कर थाने ले गई।
सिताबपुर रोड आर्मी कैंटीन के समीप सड़क किनारे पेड़ के नीचे बैठा एक युवक राह चलती महिलाओं व युवतियों पर अभद्र टिप्पणी कर रहा था। कई महिलाओं ने युवक की इस हरकत का विरोध भी किया। लेकिन, युवक फिर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। इसी दौरान रास्ते से एक युवती अपने भाई के साथ जा रही थी। युवक ने जब युवती को लेकर अभद्र टिप्पणी की तो उसके भाई ने युवक का विरोध किया। जिसके मनचला युवक क्रोधित हुआ और युवती के भाई पर पत्थर से हमला करने लगा। राह चलते लोगों को जब मनचले युवक की हरकत का पता चला तो उन्होंने उसे पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने युवक का वीडियो बनाया और उसे इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मनचले युवक को पकड़कर कोतवाली लेकर आई। युवक ने अपना नाम सलमान बताया है।