बोर्ड परीक्षा के अव्वल विद्यार्थियों को किया सम्मानित
राजकीय कन्या उच्चतर विद्यालय बासिंज्ञाना में आयोजित किया गया कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : द्वारीखाल ब्लाक के अंतर्गत राजकीय कन्या उच्चतर विद्यालय बासिंज्ञाना में बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनोद डबराल और विशिष्ट अतिथि महाराष्ट्र के पुणे में चिकित्सक डा. सुजाता तोमर रावत ने उत्तराखंड हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली आठ छात्राओं को सम्मानित किया।
कार्यक्रम का आरंभ करते हुए प्रधानाचार्य मधु जोशी ने कहा कि इस तरह के सम्मान से अन्य छात्राओं में भी प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने की क्षमता का विकास होगा। डा. सुजाता तोमर रावत ने विद्यालय के परीक्षाफल की प्रशंसा करते हुए छात्राओं से भविष्य में भी इस तरह के प्रदर्शन का आह्वान किया। तत्पश्चात मुख्य व विशिष्ट अतिथियों द्वारा जिया, सिमरन, श्रुति, आकांक्षा, साक्षी, महक, सुमिरन और कविता को सम्मानित किया गया। इस दौरान कांग्रेस के द्वारीखाल ब्लाक अध्यक्ष संजय तोमर, जिला सचिव प्रमोद चौहान, जितेंद्र चौधरी और विजय नेगी सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।