वनों की सुरक्षा के लिए एकजुटता की अपील
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री गुरु गोरखनाथ पर्यावरणीय संरक्षण एवं संवद्र्धन समिति की ओर से जयहरीखाल के गजवाड़ में शुक्रवार को वनाग्नि रोकथाम हेतु जनसहभागिता विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों से वनों को बचाने के लिए सहयोग देने की अपील की गई।
गोष्ठी का आरंभ करते हुए समिति के उमानंद बडोला ने कहा कि जंगलों में आग लगने की घटनाओं को कम करने के लिए आम जन का जागरूक होना आवश्यक है। कहा कि अगर जंगलों में आग ही न लगे तो जान माल की क्षति भी न हो, पर इसके लिए जागरूकता आवश्यक है। अशोक नेगी ने कहा कि वनों को आग से बचाना प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है। वनों में आग की घटनाएं बढ़ने पर जंगली जानवर बस्तियों का रूख कर रहे हैं परिणामस्वरूप मानव-वन्य जीव संघर्ष की स्थिति बन रही है। पूर्व वनाधिकारी आरपी पंत ने कहा कि वन हमें जीवनदायिनी आक्सीजन देने के अलावा विभिन्न प्रकार के फल-फूल और औषधीय पौधे भी देते हैं। इसलिए वनों के संरक्षण के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए। बैठक में दिनेश घिल्डियाल, प्रकाश हेमदान, सुनील नेगी, मोहन सिंह, बलबीर सिंह, गंगा सिंह, अजयपाल, दीपा रावत, डीआर बौंठियाल और मनोज नेगी सहित क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद रहे।