रात अंधेरे में काटी, उत्तरी हरिद्वार में सात घंटे बिजली गुल
हरिद्वार।धर्मनगरी के शहरी क्षेत्र में करीब चार लाख की आबादी अघोषित बिजली कटौती से परेशान रही। गुरुवार की रात उत्तरी हरिद्वार के कई इलाकों पूरी रात बिजली गुल रही, जबकि कनखल, मध्य हरिद्वार, ऋषिकुल और ज्वालापुर में दो घंटे रात को बिजली कटौती की गई। इधर, ऊर्जा निगम ने चीला पावर हाउस बंद होने की वजह से बिजली की किल्लत होने की बात कही है। इन दिनों पारा लगातार चढ़ रहा है। अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान है। हालांकि, शहरी क्षेत्र में घोषित रोस्टिंग नहीं की जा रही है। लेकिन ऊर्जा निगम पिछले तीन चार दिनों से रात के समय ज्वालापुर, गुरुकुल, कनखल आदि क्षेत्र में एक फेस की बिजली सप्लाई दो घंटे तक बंद कर देता है।