पौड़ी जिले में अब तक कोरोना से 21 लोगों की मौत, कोटद्वार में 6 सहित जिले में 13 और मिले कोरोना संक्रमित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जनपद में अब तक कोरोना वायरस से 21 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में अब 2133 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके है। जिससे जहां लोग दहशत में है, वहीं स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
जिला पौड़ी गढ़वाल के कोरोना रोकथाम वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार बेस अस्पताल श्रीकोट में कोरोना पॉजिटिव 15 मरीज भर्ती है, बेस अस्पताल कोटद्वार में 23 संदिग्ध, 15 पॉजिटिव मरीज भर्ती है। कोविड केयर सेंटर नर्सिंग कॉलेज डोबश्रीकोट में 6, कोविड केयर सेंटर कौड़िया में 1, गीता भवन स्वार्गश्रम ट्रस्ट में 8 लोग भर्ती है। जिले में कोरोना के एक्टिव केस 414 है, जबकि 1698 लोग स्वस्थ हो चुके है। जिले में अब तक 21 लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हो चुकी है। शनिवार को जनपद में कोरोना के 38 और नये मरीज सामने आये है। जबकि 118 लोग कोरोना से ठीक हुए है। बेस अस्पताल श्रीकोट में 46 वेटिलेंटर, बेस अस्पताल कोटद्वार में 6 वेटिलेंटर, जिला अस्पताल पौड़ी में 4 वेटिलेंटर, हंस फाउंडेशन में 9 वेटिलेंटर है। पीपीई किट 4448, एन95 मास्क 11716, थ्री लेयर मास्क 31395, ऑक्सीजन सलेण्डर 436, एम्बुलेंस 42 है। जिले में कुल 51 आईसीयू बेड है। जिसमें बेस अस्पताल श्रीकोट में 30, बेस अस्पताल कोटद्वार में 6, जिला अस्पताल पौड़ी में 4, हंस फाउंडेशन अस्पताल में 11 आईसीयू बेड है।
कोटद्वार में 6 सहित जिले में 13 और मिले कोरोना संक्रमित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल में 13 और लोगों में कोरोना वारयस की पुष्टि हुई है। जिसमें छ: कोटद्वार, दो श्रीनगर, द्वारीखाल, यमकेश्वर, पौड़ी में एक-एक, चमोली और रूद्रप्रयाग जिला निवासी एक-एक व्यक्ति शामिल है। गत शुक्रवार को पौड़ी जिले में 40 लोगों में कोरोना वायरस पाया गया था।
राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार के प्रमुख अधीक्षक डॉ. वीसी काला ने बताया कि बेस अस्पताल में भर्ती दो मरीजों की टू-नेट मशीन से कोरोना जांच की गई। रिपोर्ट में दोनोें में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। दोनों मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया है। उनके सम्पर्क में आये लोगों की सूची तैयारी की जा रही है। कारोना पॉजिटिव मरीजों के सम्पर्क में आये सभी लोगों की कोरोना जांच कराई जायेगी। जिला पौड़ी गढ़वाल के कोरोना रोकथाम वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार मानपुर निवासी 26 वर्षीय युवती, धु्रवपुर निवासी 44 वर्षीय पुरूष, दुगड्डा ब्लॉक के सिंदूरी मथाणाघाट निवासी 31 वर्षीय महिला, काशीरामपुर तल्ला निवासी 8 वर्षीय बालिका, कर्णप्रयाग चमोली निवासी 42 वर्षीय पुरूष, चीला यमकेश्वर निवासी 31 वर्षीय पुरूष, रूद्रप्रयाग निवासी 26 युवती, द्वारीखाल ब्लॉक के सतपुली निवासी 36 वर्षीय पुरूष, श्रीनगर निवासी 21 वर्षीय युवती, श्रीकोट गंगनाली निवासी 18 वर्षीय युवती, पौड़ी निवासी 26 वर्षीय युवती की शनिवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पिछले दिनों कोरोना जांच के लिए उक्त लोगों के सैंपल लिये थे। जनपद पौड़ी गढ़वाल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार बहुखण्डी ने बताया कि कोरोना मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है। कोरोना पॉजिटिवों के सम्पर्क में आये लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। चिन्हित लोगों की कोरोना जांच कराई जायेगी।