भक्तों ने विश्वनाथ मां जगदीशिला डोली का लिया आशीर्वाद
श्रीनगर गढ़वाल : 25वीं बाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला डोली रथयात्रा के श्रीनगर आगमन पर शनिवार को श्रद्धालुओं और भक्तों ने दर्शन कर आशीर्वाद लिया। डोली रथयात्रा जैसे ही श्रीनगर के विश्वविद्यालय गेट पर पहुंची। भक्तों और श्रद्धालुओं ने डोली का ढोल नगाड़ों व जयकारों के साथ कमलेश्वर मन्दिर तक भव्य स्वागत किया।
डोली रथयात्रा संयोजक पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि यह डोली यात्रा का रजत जयंती वर्ष है। कहा कि बिशोन पर्वत से शुरु हुई यह डोली यात्रा पूरे उत्तराखंड के 13 जनपदों के देवालयों का भ्रमण करते हुए हजार धाम चिन्हित कर देश व प्रदेश में सुख, शान्ति और समृद्धि की कामना करती है। कमलेश्वर महादेव मंदिर में रात्रि विश्राम के बाद डोली लोस्तु बडियारगढ़ के लिए रवाना होगी। (एजेंसी)