श्रीनगर गढ़वाल : जल शक्ति मंत्रालय की पहल पर राजकीय औद्योगिक संस्थान (आईटीआई) श्रीनगर अब नल जल मित्र कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं को नल जल संचालक पाठ्यक्रम का नि:शुल्क प्रशिक्षण करवा रहा है। जिसके तहत 63 दिन का प्रशिक्षण लेने के बाद मूल्यांकन परीक्षा पास करने पर उन्हें नल जल संचालक के रूप में हर घर नल हर घर जल योजना में जिले की अलग-अलग ग्राम पंचायतों में तैनात किया जाएगा। नल जल मित्र कार्यक्रम के लिए पौड़ी जनपद में अभी तक एकमात्र आईटीआई श्रीनगर का चयन हुआ है। 63 दिन के प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षुओं को 43 दिन का प्रशिक्षण आईटीआई श्रीनगर में दिया जाएगा। जिसमें प्रशिक्षुओं को आईटीआई के शिक्षकों द्वारा तकनीकी जानकारी दी जाएगी। जिसके बाद 20 दिनों का प्रशिक्षण जल संस्थान द्वारा दिया जाएगा। प्रशिक्षण के पश्चात प्रशिक्षुओं को मूल्यांकन परीक्षा पास करनी होगी। जिसके बाद प्रशिक्षुओं को भारत सरकार से मान्यता प्राप्त नल जल संचालक का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। आईटीआई श्रीनगर के प्रधानाचार्य संजीव कुमार ने बताया नल जल मित्र कार्यक्रम के संचालन के लिए जिले के एकमात्र आईटीआई श्रीनगर का चयन हुआ है। उन्होंने कहा कि अब तक 22 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दे दिया गया है। कुछ दिनों एसेसमेंट परीक्षा होगी। कहा की वर्तमान में दूसरे बैच का भी प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा जिसमें 30 छात्र इनरोल है। कहा संस्थान द्वारा ट्रेनिंग देने के बाद जल संस्थान उन्हें फील्ड में ट्रेनिंग देकर प्रशिक्षित करेगा। कहा कि संस्थान प्रशिक्षुओं को रहने, खाने की व्यवस्था भी कर रहा है। जहां फिटर और पलम्बर ट्रेड है। कहा की कोर्स की अवधि समाप्त होने और मूल्यांकन परीक्षा पास करने के बाद प्रशिक्षुओं को नल जल संचालक का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। कहा नल जल संचालक का प्रशिक्षण कार्यक्रम सरकार द्वारा नि:शुल्क चलाया जा रहा ताकि युवाओं स्किल्ड बनाया जाए और उन्हें नल जल संचालक के रूप में रोजगार दिया जा सके। (एजेंसी)