स्कूल खोलने पर 77 प्रतिशत अभिभावक सहमत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकी नगर कोटद्वार में आम सभा का आयोजन किया गया। कक्षा 9 से 12 तक विद्यालय खोले जाने हेतु 77 प्रतिशत अभिभावकों ने सहमति जताई, जबकि 23 प्रतिशत अभिभावकों ने असहमति जताई।
विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेन्द्र अण्थ्वाल ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान अभिभावकों की राय जानने के लिए शिक्षा विभाग के आदेश पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए आम सभा का आयोजन किया गया। विद्यालय में कक्षा 9 से 12 तक 290 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है। उन्होंने कहा कि कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिए विद्यालय खोले जाने हेतु 77 प्रतिशत अभिभावक सहमत है, जबकि 23 प्रतिशत अभिभावक असहत है। इसकी रिपोर्ट खंड शिक्षा अधिकारी को भेजी जायेगी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेन्द्र अण्थवाल, प्रबंधक राजेन्द्र जखमोला, अध्यक्ष राकेश एरन सहित विद्यालय के आचार्य उपस्थित रहे।