दो दिन से पेयजल के लिए भटक रहे लोग
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : शहर के मोहल्लों में मंगलवार को पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पाई। पानी नहीं आने से लोगों को जल स्रोतों की दौड़ लगानी पड़ी। शहरवासियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जल संस्थान की लापरवाही के चलते शहर में दो दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही है। कहा कि जलसंस्थान उपभोक्ताओं से भारी भरकम बिल वसूलता है, लेकिन हर साल गर्मियों में उपभोक्ताओं को पेयजल किल्लत से दो-चार होना पड़ता है। शहरवासियों ने नियमित पेयजलापूर्ति नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
शहर के न्यू कॉलोनी लोअर बाजार, कांडई च्वींचा गांव आदि मोहल्लों में पिछले दो दिनों से पेयजल आपूर्ति नहीं हो पाई है। शहरवासी करन सिंह, सुरेश बड़थ्वाल, मनीष आदि ने बताया कि मंगलवार को भी दूसरे दिन पानी नहीं आया। जिससे इन मोहल्लों में पानी की भारी किल्लत हो गई है। आलम यह है कि सुबह होते ही लोगों को लोअर बाजार व कांडई गांव के धारों में पानी के लिए दौड़ना पड़ रहा है। कहा कि इन मोहल्लों में टैंकरों के माध्यम से भी आपूर्ति नहीं की जा सकती है। जिससे उपभोक्ता परेशान है। बताया कि पहले तो कई दिनों से एक दिन छोड़कर पानी की आपूर्ति हो रही थी, लेकिन अब तो दो दिन बीत जाने के बाद भी पानी नहीं मिल पा रहा है। उधर, जल संस्थान के एई सोहन सिंह जेठूड़ी ने बताया कि बिजली की लाइन में फाल्ट आने के चलते श्रीनगर पंपिंग योजना दिक्कत कर रही है। इस लाइन पर पानी नियमित रूप से पंप नहीं हो पा रहा। बताया कि शहर में बुधवार सुबह से नियमित रूप से पानी की आपूर्ति हो जाएगी।