जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : आदि शक्ति भुवनेश्वरी विकास मिशन इरकॉन और फ्यूचर आइकॉन्स नई दिल्ली के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। आदि शक्ति भुवनेश्वरी मंदिर सांगुड़ा बिलखेत के आसपास के गांवों में मंगलवार को चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिसमें नि:शुल्क प्राथमिक चिकित्सा किट वितरित की गई। विशेषज्ञों ने प्राथमिक चिकित्सा किट के उपयोग की जानकारी भी दी। नौगांव, छेतूर, बिडिंग, कोटा, बागी, सिलासु, भंडालू, पैडूल, नवादी, जगसारी, हठनूर, कोठार, चोपड़ा, सरोरा, मरोरा गांवों से शिविर में 200 से अधिक ग्रामीणों ने भाग लिया। डॉ. राजेश नैथानी ने कहा कि भुवनेश्वरी विकास मिशन स्थानीय समुदाय की सेवा का काम कर रहा है।