प्रवेश के लिए 14 जून तक करें पंजीकरण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : डॉ. पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण के लिए तिथि बढ़ा दी है। प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार ने बताया शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार समर्थ पोर्टल के माध्यम से स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश पंजीकरण की तिथि को 14 जून 2024 तक विस्तारित किया गया है। बताया कि पूर्व में जारी वरीयता सूची की प्रवेश प्रक्रिया महाविद्यालय में गतिमान है। 14 जून के बाद नई वरीयता सूची जारी की जाएगी।