सड़क किनारे लगाए जाएं कूड़ेदान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए भाबरवासियों ने सड़कों के किनारे कूड़ेदान लगवाने की मांग की है। कहा कि कूड़दान नहीं होने से कई व्यक्ति अपने घर व प्रतिष्ठानों का कूड़ा सड़क पर ही फेंक देते हैं। जिससे संक्रामक बीमारियों का खतरा बना रहता है।
समस्या के संबंध में भाबर निवासी मोहन कुमार, जयदेव सिंह ने नगर निगम को ज्ञापन दिया। बताया कि नगर निगम बनने से शहरवासियों को बेहतर विकास की उम्मीद थी। लेकिन, पांच वर्ष बीत जाने के बाद भी निगम सड़कों पर चौराहों पर कूड़ेदान भी नहीं लगा पाया है। ऐसे में कई व्यक्ति सड़क पर ही गंदगी फेंक देते हैं। नतीज सुबह कूड़ा साफ करने के बाद भी शाम तक जगह-जगह गंदगी के ढेर लग जाते हैं। कहा कि व्यवस्थाएं बेहतर बनाने के लिए निगम को सड़क किनारे कूड़ेदान लगवाने चाहिए।