चीन के बधाई संदेश पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने दिया जवाब
नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने शनिवार को भारत के नामित पीएम नरेन्द्र मोदी को चुनावी जीत पर बधाई देने के लिए चीन को धन्यवाद दिया है। साथ ही कहा है कि वह पारस्परिक सम्मान, हित और संवेदनशीलता के आधार पर द्विपक्षीय संबंधों को सामान्य बनाने के लिए प्रयास करना जारी रखेंगे। भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल चीनी विदेश मंत्रालय द्वारा ‘एक्स’ पर पोस्ट किए गए बधाई संदेश का जवाब दे रहे थे।भारत लगातार यह कहता रहा है कि समग्र संबंधों को सामान्य बनाने के लिए वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर शांति महत्वपूर्ण है। पांच जून को चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा और एनडीए को चुनाव में जीत पर बधाई। हम एक स्वस्थ और स्थिर चीन-भारत संबंध की आशा करते हैं।
पांच में से चार पी-5 देशों के नेताओं ने मोदी को तीसरा कार्यकाल जीतने पर बधाई दी है।