उत्तराखंड

दौलाघट में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित, 17 समस्याएं दर्ज

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

अल्मोड़ा। विकास खण्ड हवालबाग के दौलाघट खेल मैदान में एक बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विभिन्न विभागों से सम्बन्धित कुल 17 समस्याएं दर्ज की गई। जिनमें अधिकांश शिकायतों का निस्तारण मौके पर सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के सम्मुख किया गया। इस बहुउद्देशीय शिविर के अध्यक्षता ग्राम प्रधान गुरना हेम चन्द्र जोशी द्वारा की गई। इस दौरान शिविर में शिकायतकर्ता बहादुर सिंह चौना, नवीन चन्द्र आर्य गुरना, ग्राम पंचायत पत्थर कोट, ग्राम पंचायत गुरना तोक टकोली द्वारा जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत पेयजल आपूर्ति समय से नहीं होने, गणेश सिंह बिष्ट द्वारा स्यूना मोटर मार्ग को पूर्ण करने, गोपाल खोलिया ग्राम पंचायत चौना द्वारा दौलाघट मोटर मार्ग को लोनिवि को हस्तान्तरित करने व प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि नहीं मिलने, प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवास नहीं मिलने, दौलाघट केन्द्र में अदरक का बीज नहीं मिलने सहित अन्य जनसमस्याएं आम जनता द्वारा शिविर में रखी गई। जिस पर जिला विकास अधिकारी एस के पंत द्वारा सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी शिकायतें लोगों इस शिविर में दर्ज की है उनका निस्तारण एक समय सीमा के अन्तर्गत करना सुनिश्चित करें साथ ही शिकायतकर्ता को भी अवश्य रूप से सूचना दी जाय। इस शिविर में अधिकांश शिकायतें पेयजल, सड़क, शिक्षा, समाज कल्याण, पूर्ति विभाग, राजस्व विभाग आदि विभागों की शिकायतें लोगों द्वारा दर्ज कराई गई। इस शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा 02 लोगो को कान की मशीन व 01 लाठी वितरित की गई। ग्राम्य विकास विभाग 05 बीपीएल कार्ड, 04 जॉब कार्ड बनाए गए, कृषि विभाग द्वारा 12 लोगों की किसान सम्मान निधि का निराकरण किया गया और लोगों को बीज व कृषि यंत्र वितरित किए गए, गैस आपूर्ति विभाग द्वारा 35 लोगों के गैस कार्ड ऑनलाइन किए गए, चिकित्सा विभाग द्वारा 40 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया व दवाइयां वितरित की गई साथ ही 04 लोगों के दिव्यांग प्रमाण पत्र भी बनाये गये। पशुपालन विभाग द्वारा 28 लोगों को दवाइयां प्रदान की। पंचायती विभाग को 08 प्रस्ताव, 14 खुली बैठक करने के प्रास्तव प्राप्त हुए। पर्यटन विभाग द्वारा लोगों होम स्टे, वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली वाहन मद एवं होटल व मोटल के आवेदन पत्र वितरित किये गये। इस दौरान तहसीलदार ज्योति नपच्याल, जेयष्ठ प्रमुख गोपाल खोलिया, मण्डल अध्यक्ष विरेन्द्र चिलवाल, गणेश जलाल, महामंत्री ललित तिवारी, देवेन्द्र नयाल, अर्जुन सिंह बिष्ट, महेन्द्र बिष्ट सहित अन्य विभागों के अधिकारी व क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व जनता उपस्थित थी। मंच का संचालन खण्ड विकास अधिकारी रमेश कनवाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!