किडनी सुरक्षा मानकों को लागू करने की उठाई मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नशामुक्ति एवं किडनी बचाओ जनजागरण अभियान के संयोजक नंदलाल धनगर ने प्रधानमंत्री से देश भर के अस्पतालों में किडनी सुरक्षा मानकों को लागू करने की मांग की है।
इस संबंध में बुधवार को उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि आज खानपान के अनियमितीकरण के कारण किडनी संबंधी बीमारियां बढ़ रही हैं। लोग सात्विक खाने के बजाय बाजारी भोजन को महत्व दे रहे हैं। इस कारण वे अन्य बीमारियों के साथ ही किडनी की बीमारियों से भी ग्रसित हो रहे हैं। वहीं देश भर के अस्पतालों में किडनी सुरक्षा के मानक लागू नहीं किए गए है। परिणाम स्वरूप मरीज को महंगे इलाज के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इसलिए अस्पतालों में किडनी सुरक्षा मानकों को कड़ाई से लागू किया जाना चाहिए।