पेयजल समस्या का निराकरण करने की मांग
श्रीनगर गढ़वाल : नगर निगम क्षेत्रांतर्गत डांग में पेयजल की समस्या को दूर किये जाने की मांग को लेकर स्थानीय लोग गुरुवार को जल संस्थान कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने डांग क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुचारु किये जाने को लेकर टैंक बनाये जाने की मांग की। इस मौके पर भाजपा के जिला कार्यकारिणी सदस्य पंकज सती के नेतृत्व में लोगों ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन प्रेषित किया।
इस दौरान पंकज सती, अरुण बहुगुणा, राजेश बहुगुणा, आशीष राणा, योगेश असवाल, दान सिंह कंडारी ने कहा कि 1990 की दशक में बने टैंक से ही पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। कहा कि क्षेत्र में आबादी बढने और पेयजल कनेक्शनों की संख्या बढ़ने से पेयजल आपूर्ति ठीक ढंग से नहीं हो पा रही है। कहा कि पहले के मुकाबले पानी की खपत अधिक हो रही है। जिसके कारण लोगों को पानी नहीं मिल रहा है और आये दिन पानी की किल्लत बढ़ती जा रही है। लोगों ने जल संस्थान के अधिशासी अभियन्ता से डांग में नए पानी के टैंक का निर्माण कर पेयजल समस्या का निराकरण करने की मांग की है। इस मौके पर दिनेश पटवाल, बीरेंद्र सिंह खत्री, कुली राम आर्य, विजय प्रसाद नौटियाल, उदय सिंह कण्डवाल आदि मौजूद रहें। (एजेंसी)