कोटद्वार-पौड़ी

एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी ने बांटे 6 हजार मास्क

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। रूद्रप्रयाग केदारघाटी के लोगों को वैश्विक महामारी कोविड-19 से सुरक्षा व बचाव हेतु राजकीय इंटर कॉलेज भीरी के एनएसएस प्रभारी गंगा राम सकलानी और उनकी पत्नी सुशीला सकलानी ने स्वयं के संसाधनों से छ: हजार मास्क तैयार कर जरूरतमंद लोगों को वितरित किये।
राष्ट्रीय सेवा योजना के गढ़वाल मंडल कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि राइका भीरी के कार्यक्रम अधिकारी गंगा राम सकलानी कोरोना संक्रमण काल में अपने घर पर मास्क तैयार करके केदारघाटी के गांवों, कस्बों और बाजारों में नि:शुल्क बांटकर जनसेवा कर रहे है। मास्क बनाने में उनकी पत्नी सुशीला सकलानी सहयोग कर रही है। सकलानी दम्पति का दस हजार लोगों को मास्क बांटने का लक्ष्य है। अब तक वह छ: हजार ग्रामीणों, मजदूरों, व्यापारियों, छात्र-छात्राओं स्वास्थ्य व पुलिस कर्मियों को मास्क बांट चुके है। कार्यक्रम समन्यवक पुष्कर सिंह नेगी ने कहा कि कोरोना संक्रमणकाल में जनमानस की सेवा के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यक्रम अधिकारियों, स्वयं सेवी छात्र-छात्राओं और जिला समन्वयकों को माध्यमिक शिक्षा प्रकोष्ठ गढ़वाल मंडल की ओर से कोरोना योद्धा प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!