उत्तराखंड

20 से 26 जून तक बाधित रहेगी कई ट्रेनों की रफ्तार

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुड़की। लक्सर, रुड़की, हरिद्वार रूट की कई ट्रेनों की रफ्तार 20 से 26 जून तक बाधित रहेगी। इस एक हफ्ते में मुरादाबाद बरेली रेलखंड के दुगनपुर स्टेशन यार्ड में नॉन इंटरलॉकिंग के काम होगा। जिसके लिए रेलवे के निर्माण विभाग ने मुख्यालय से एक हफ्ते का ब्लॉक लिया है। ब्लॉक के दौरान कई ट्रेन बदले रास्ते से चलेंगी। साथ ही कुछ रिशेड्यूल व रेगुलेशन की वजह से 30 मिनट से 4 घंटे तक लेट भी होंगी।रेल मुख्यालय से जारी आदेश के मुताबिक 19 व 23 जून में हावड़ा से देहरादून कुंभ एक्सप्रेस और 22 जून में अमृतसर से सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस का स्टॉपेज बरेली के बजाय बरेली कैंट स्टेशन पर होगा। 18 व 22 जून को डिब्रूगढ़, लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस तथा 19 व 23 जून में लालगढ़ से डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस का ठहराव भी रामपुर, बरेली के बजाय बरेली कैंट स्टेशन पर ही होगा। इनके अलावा दरभंगा से अमृतसर, जननायक एक्सप्रेस 19 व 23 जून को रास्ते में 30 मिनट रोककर और श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से वाराणसी समर स्पेशल 23 जून को रास्ते में 2 घंटे रोककर आगे भेजी जाएगी। साथ ही ब्लॉक के दौरान कई ट्रेन रिशेड्यूल (समय बदलकर) संचालित की जाएंगी। इनमें श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से गुआहाटी समर एक्सप्रेस 21 जून में कटरा से 4 घंटे लेट रवाना होगी। जबकि, दरभंगा से अमृतसर जननायक एक्सप्रेस 20 से 22 जून तक दरभंगा से 75 मिनट लेट, अमृतसर से सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस 22 व 23 जून को अमृतसर से 75 मिनट लेट और सहरसा से अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस 21 जून को सहरसा से 75 मिनट की देरी से अपना सफर शुरू करेगी। सीनियर डीसीएम मुरादाबाद आदित्य गुप्ता ने बताया कि एनआई कार्य के दौरान सुरक्षा के लिए ब्लॉक लेना जरूरी है। इससे प्रभावित ट्रेनो की जानकारी पहले से ही दे दी जाती है, जिससे कि मुसाफिरों को असुविधा का सामना न करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!