अभाविप ने भाबर कॉलेज इकाई गठित की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला कोटद्वार द्वारा राजकीय स्नातक महाविद्यालय भाबर कोटद्वार की कॉलेज इकाई का गठन किया गया।
सुदर्शन बिष्ट को कॉलेज इकाई अध्यक्ष, अमन को कॉलेज इकाई उपाध्यक्ष, मंजीत थपलियाल को कॉलेज इकाई मंत्री, अभिनव व सुमित को कॉलेज इकाई सह मंत्री, सुनिधि को कॉलेज इकाई छात्रा प्रमुख, प्रिया, आंचल, अजंलि बिष्ट को कॉलेज इकाई सह छात्रा प्रमुख, दीपिका को कॉलेज इकाई मीडिया प्रभारी, रितिका को कॉलेज इकाई कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। इस दौरान पूर्व प्रांत छात्र प्रमुख श्रीमती विनीता भट्ट ने बताया कि किस तरह से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र हित में काम करता है। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा छात्र हित के साथ-साथ राष्ट्रहित एवं अन्य जहां जरूरत हो सभी जगह मिलकर काम करती है। सभी कार्यकर्ता स्वामी विवेकानंद के बताए गए पद चिन्हों पर चलें एवं उनकी पुस्तकें अवश्य पढ़े। इसी अवसर पर जिला प्रमुख एबीवीपी जिला कोटद्वार महावीर बिष्ट ने कहा कि अभाविप विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। इस मौके पर अजय बिष्ट प्रवक्ता इंटर कॉलेज देवराजखाल, जिला संयोजक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अजय चाउ, नगर सह मंत्री इकाई कोटद्वार नितिन दिवाकर, सोशल मीडिया प्रभारी आकाश, छात्र परिषद परिषद अध्यक्ष राजकीय महाविद्यालय भाबर सागर कंडवाल, छात्र परिषद सचिव मंजीत थपलियाल, दीपक घिल्डियाल आदि मौजूद रहे।