लोगों ने घर, पार्क, स्कूल और पार्कों में किया योग
श्रीनगर गढ़वाल : श्रीनगर क्षेत्र में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। घरों, विद्यालयों, संस्थानों, पार्कों में हर कोई योग करता हुआ दिखाई दिया। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय में योग विभाग के तत्वाधान एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण के संयोजन से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने जमकर योगाभ्यास किया। इस मौके वर्चुअल माध्यम से जुड़ी गढ़वाल विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने कहा कि स्वस्थ और निरोग रहने के लिए योग को अपने दिनचर्या में अपनाने की जरूरत है। बिड़ला परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गढ़वाल विवि के प्रति कुलपति प्रो. आरसी भट्ट ने योग को जीवन का महत्वपूर्ण पहलू बताया। इस अवसर पर गढ़वाल विवि के डीएसडब्ल्यू प्रो. महावीर सिंह नेगी ने कहा कि योग से नकारात्मकता दूर होने के साथ ही सकारात्मकता आती है। मौके पर कुलसचिव प्रो. राकेश कुमार डोढी, योग विभाग की विभागाध्यक्ष डा. अनुजा रावत, मुख्य अभियंता वीएन बहुगुणा सहित आदि मौजूद थे। वहीं राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), उत्तराखंड में सशस्त्र सीमा बल श्रीनगर, मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में योग दिवस पर डॉक्टरों एवं छात्र-छात्राओं ने जमकर योगाभ्यास किया। इस मौके पर एंजल्स हेवन स्कूल एंव रेनबो पब्लिक स्कूल में योग की धूम रही। इस मौके पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने सूर्य नमस्कार, कपालभाति सहित अन्य योग मुद्राओं के बारे और उनके लाभों के बारे में जाना। इस मौके पर एंजल्स हेवन स्कूल के प्रबंधक आरपी भट्ट, मुख्याध्यापिका विभा भट्ट, पूजा, सुनीता, हरेंद्र सीमा के साथ ही रेनबो स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. रेखा उनियाल, विद्यालय के उप प्रबंधक रिद्धिस उनियाल, योगाचार्य प्रवेश भट्ट सहित आदि मौजूद थे। (एजेंसी)