वैडिंग पॉइंट में लगी आग, मचा हड़कंप
श्रीनगर गढ़वाल : नगर निगम क्षेत्रांर्गत भक्तियाना स्थित वैडिंग पाइंट में शनिवार दोपहर आग लगने से हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक वैडिंग पॉइंट में लगे पंखे में शार्ट सर्किट के होने के चलते आग लग गई। दमकल विभाग कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। फायर स्टेशन श्रीनगर के इंजार्च पवन शर्मा ने बताया कि दोपहर डेढ़ बजे के करीब उन्हें भक्तियाना स्थित सम्राट वैडिंग पॉइंट में आग लगने की सूचना मिली। उन्होंने दमकल की टीम के साथ मौके पर पहुंच कर आग को बुझाने का काम किया। बताया कि किसी भी प्रकार जनहानि नहीं हुई है। केवल वैडिंग पाइंट में रखा सामान ही जला है। (एजेंसी)