जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कालागढ़ भिक्कावाला स्थित सेंट मेरीस चर्च की स्वर्ण जयंती धूमधाम से मनाई गई। बच्चों की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान इसाई समुदाय के लोगों ने समाज में भाईचारे का संदेश देने का भी संकल्प लिया। कहा कि गरीब व असहाय लोगों की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है।
बुधवार को स्वर्ण जयंती पर बिजनौर डायसिस के बिशप विंसेंट नल्लाईपरमबिल व पूर्व बिशप जोन बडकेल, फादस जार्ज, फादर डेविस, फासद फ्रांसिस ने विशेष प्रार्थना करवाया। उन्होंने इसाई समुदाय के लोगों को समाज में भाईचारे का संदेश फैलाने का संदेश दिया। कहा कि बाइबिल हमें समाज के हर गरीब व असहाय की मदद करने की सीख देती है। प्रार्थना सभा के उपरांत चर्च में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। बच्चों ने नृत व मधुर गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों की आरे से सफलता की यात्रा नाटिका भी प्रस्तुत की गई। इस मौके पर पूर्व बिशप जोन वडकेल, पूर्व विधायक व राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चैयरमैन शेख सुलेमान, नगर पालिका अध्यक्ष विकार अहमद, करूणा समाज सेवा संस्था के पीटर, सेंट मेरीस स्कूल के शिक्षक अथहर महमूद सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।