उत्तराखंड में 20 कोरोना संक्रमितों की मौत, थराली विधायक की रिपोर्ट पजिटिव
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कुछ हद तक कम हो गई है, लेकिन मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को 20 संक्रमितों की मौत हुई है, जबकि 294 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे अधिक 72 देहरादून से हैं। इसके अलावा 38 ऊधमसिंहनगर, 35 उत्तरकाशी, 26 पौड़ी गढ़वाल, 22 हरिद्वार, 21-21 चमोली और टिहरी गढ़वाल, 17 नैनीताल, 14 पिथौरागढ़, 12 अल्मोड़ा, नौ बागेश्वर, चार चंपावत और तीन रुद्रप्रयाग से हैं। वहीं, 665 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 55641 हो गई है, जबकि 47971 ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 6576 केस एक्टिव हैं, जबकि 782 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 312 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।
थराली विधायक की रिपोर्ट कोरोना पजिटिव
चमली की थराली विधानसभा से बीजेपी विधायक मुन्नी देवी शाह की कोरोना रिपोर्ट पजिटिव आई है। खुद विधायक ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। बताया गया कि रैपिड एंटीजन टेस्ट कराने पर विधायक की जांच रिपोर्ट पजिटिव आई है। विधायक मुन्नी देवी शाह ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी साझा करते हुए उनके संपर्क में आए लोगो से अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराने की अपील भी की। वे देहरादून के लिए रवाना हो गई हैं, जहां वे खुद को अपने देहरादून आवास पर ही होम आइसोलेट करेंगी। गौरतलब है कि विधायक मुन्नी देवी बीते दिन पीपलकोटी में भाजपा के दिवंगत नेताओं की श्रद्घांजलि सभा में सीएम के साथ थीं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सरकारी व निजी लैब से कुल 10045 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, इनमें 9749 मामलों में रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 108 लोग संक्रमित मिले हैं। पिछले कुछ दिन से जिस तरह मरीजों की संख्या घटी है, उससे सिस्टम भी कुछ राहत महसूस कर रहा है। अभी तक प्रदेश में 55 हजार 347 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 47306 स्वस्थ हो गए हैं। वर्तमान में 6974 एक्टिव केस हैं, जबकि 303 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।