भारी वाहनों के लिए लागू हुई नो इंट्री
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिला मुख्यालय में शनिवार से भारी वाहनों के लिए नो इंट्री लागू हो गई। अब भारी वाहन सुबह 8 से शाम 4 बजे तक शहर की सड़कों नहीं चल सकेंगे। हादसे के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया है। अक्सर देखा गया है कि हादसें के बाद ही प्रशासन नींद से जागता है।
शनिवार को सुबह से ही मुख्यालय की सड़कों पर भारी वाहनों की आवाजाही नहीं देखी गई। शुक्रवार को पौड़ी-कोटद्वार नेशनल हाईवे पर डंपर की चपेट में आने से एक युवती की भी मौत हो गई थी। इसके बाद हरकत में आए पुलिस विभाग ने शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर यह रोक लगा दी। इसके लिए शहर के बाहर ही तीन स्थानों पर बैरियर लगाए गए है। वहीं सड़क किनारे रखी भवन सामग्री को भी तत्काल हटाने की हिदायत पुलिस ने दी है।