घास लेने गई महिला की पहाड़ी से पैर फिसलने से मौके पर मौत
रुद्रप्रयाग। कालीमठ घाटी में जंगल में घास लेने गई एक महिला की पहाड़ी से पैर फिसलने से मौके पर मौत हो गई। मंगलवार को गमगीन माहौल में काली नदी किनारे पैतृक घाट पर अंत्येष्टि की गई। बीते सोमवार को कालीमठ घाटी की जाल तल्ला निवासी 31 वर्षीय पपीता देवी पत्नी स्व. मनोज सिंह मवेशियों के लिए जंगल घास लेने गई थी। जंगल में पहाड़ी पर घास काटते समय उनका पैर फिसल गया, जिससे वह गहरी खाई में जा गिरी, जिससे उनकी मौत हो गई। सूचना पर ग्रामीणों की मदद से शव को खाई से निकाला गया। मंगलवार को ग्राम पंचायत की मौजूदगी में पंचनामा भरने के बाद पैतृक घाट पर अंत्येष्टि कर दी गई। महिला अपने पीछे एक पुत्र व बुजुर्ग सास-सुसर को छोड़ गई हैं। बताया जा रहा है कि उसके पति की मौत केदारनाथ आपदा में हुई थी। जिपं सदस्य विनोद राणा, क्षेपं सदस्य बलवीर सिंह रावत समेत कालीमठ घाटी के जनप्रतिनिधियों ने दुख जताया है।