श्रावण माह में बीकेटीसी करेगी बाबा केदार की पूजा
रुद्रप्रयाग : विश्व शांति एवं कल्याण के लिए बदरी-केदार मंदिर समिति श्रावण माह में एक घंटा स्वयं बाबा केदार की पूजा अर्चना करेगी। विशेष पूजा अर्चना के दौरान सामान्य श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बीकेटीसी के वेदपाठी, आचार्य बाबा केदार का जलाभिषेक बदरी-केदार मंदिर समिति श्रावण माह में दोपहर 2 से 3 बजे तक एक घंटा स्वयं भगवान शिव की विशेष पूजा करेगी। इस दौरान बीकेटीसी के वेदपाठी, आचार्य और अन्य कर्मी शामिल होंगे। विश्व शांति और विश्व कल्याण के लिए बीकेटीसी बाबा केदार का अभिषेक करेगी। इस दौरान किसी को मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में बीकेटीसी द्वारा बिना यात्रियों को कोई परेशानी दिए इस पूजन का आयोजन किया जाएगा। बीकेटीसी के सीईओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि श्रावण माह भगवान शिव का प्रिय महीना है। बदरी-केदार मंदिर समिति नियमित रूप से देश-विदेश के तीर्थयात्रियों की सेवा के लिए हर समय तत्पर है। श्रावण माह के विशेष महत्व को देखते हुए बीकेटीसी विश्व शांति और कल्याण के लिए महीने भर गर्भ गृह में प्रतिदिन एक घंटा बाबा केदार का अभिषेक पूजा करेगी। इसमें समिति के वेदपाठी और आचार्य शामिल होंगे। (एजेंसी)