विभाग पौध रोपण तक ही सीमित न रहें
नई टिहरी : सोमवार को डीएम मयूर दीक्षित ने हरेला पर्व की तैयारियों को लेकर बैठक ली। बैठक में डीएम ने कहा कि विभाग पौध रोपण तक ही सीमित न रहें, बल्कि रोपित पौधों के पोषण की भी तैयारी करें, ताकि रोपित पोधे वृक्ष बनकर लाभान्वित कर सकें। पौधों को ट्रीगार्ड के साथ लगाने के निर्देश भी दिये। (एजेंसी)