उत्तराखंड

कांग्रेस का शहरी विकास मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

ऋषिकेश। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहरी विकास मंत्री के खिलाफ हल्ला बोला है। वे कांग्रेस नेता पर मुकदमा दर्ज करने से नाराज हैं। उन्होंने शहरी मंत्री पर तानाशाही करने और पुलिस का गलत उपयोग करने का आरोप लगाया। सोमवार को श्यामपुर बाईपास तिराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहरी विकास मंत्री का पुतला जलाया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बापू नगर श्यामपुर के ब्लॉक अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि शहरी विकास मंत्री दमनकारी नीति अपना रहे हैं। अनियमितता के खिलाफ आवाज बुलंद करने वालों को फर्जी मुकदमे दर्ज करवाकर डराने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में बदहाल सड़कों और जलभराव के चलते आम आदमी परेशान है, किंतु क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री का कोई भी प्रयास ज्वलंत समस्याओं के निराकरण के लिए नहीं है। कहा कि बीते रोज कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने निर्माण कार्यों में घटिया गुणवत्ता, भारी अनियमितता और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई, तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया गया, जो निंदनीय है। श्यामुपर कांग्रेस के महासचिव केपी कंडवाल ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में निर्माण कार्यों में घटिया गुणवत्ता एवं भारी अनियमिता के चलते निर्माण कार्य धराशाई हो रहे हैं। ब्लॉक उपाध्यक्ष एडवोकेट राकेश देशवाल ने कहा कि निर्माण कार्यों में अनियमिता बरतने वाले संबंधित ठेकेदार का लाइसेंस निरस्त कर ब्लैक लिस्टेड किया जाना चाहिए। प्रदर्शनकर करने वालों में कृष्ण खत्री, मंडलम अध्यक्ष राजेंद्र गैरोला, सूरज भट्ट, धर्मराज सिंह पुंडीर, गब्बर सिंह, योगराज दत्त नौटियाल, देवेंद्र चौधरी, हर्षपति सेमवाल, अंकित कंडवाल, अमित नागपाल, निर्मला देवी, ऋषि कपूर, श्यामलाल आदि शामिल रहे। उधर, ढालवाला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहरी विकास मंत्री का पुतला दहन किया। जिला कांग्रेस कमेटी देवप्रयाग के जिलाध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल ने कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार की विकास कार्यों की पोल खोलने पर कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला पर मुकदमा दर्ज किया गया है, जो निंदनीय है। मौके पर अजय रमोला, एडवोकेट अनिल रावत, गजेंद्र सजवाण, विनोद सकलानी, बलदेव भंडारी, सुनील आर्य, सचिन सेलवान आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!